Site icon CMGTIMES

चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट , स्थिति गम्भीर

महराजगंज। जनपद के कोठीभार थाना के कटहरी कला के ग्राम प्राधान द्वारा गांव के ही अपने समर्थको के साथ चुनावी रंजिश को लेकर एक युवक को बुरी तरीके से पिटाई कर दी है जबकि लोग अपने घरों से बाहर निकलने पर भय महसूस कर रहे है। जिसमे युवक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। युवक का इलाज महराजगंज मुख्यालय में की जा रही है मामला दो सम्प्रदाय से जुड़ा होने के कारण कभी भी बड़ा विवाद हो सकता है। जबकि ग्राम सभा के ग्राम प्रधान जितने के बाद दर्जनों मारपीट की घटना को अंजाम दिला चुका है। इस सम्बंध में कोठीभार थानाध्यक्ष धनवीर सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मुकदमा लिख दी गयी है और एक अभियुक्त को गिरफ्तार भी कर लिया गया है कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version