PoliticsState

पश्चिम बंगाल में पांचवे चरण का मतदान, 45 सीटों पर शुरू, वोटर्स में दिख रहा उत्साह

कोलकाता । पश्चिम बंगाल के 45 विधानसभा सीटों पर पांचवे चरण का मतदान हो रहा है। पांचवे चरण में 319 उम्मीदवार मैदान हैं। प्रदेश में शाम 6.30 बजे तक वोट डाले जाएंगे। आज हो रहे मतदान में ममता के दो मंत्रियों की किस्मत भी ईवीएम में बंद हो जाएगी। निर्वाचन आयोग ने कोविड के बढ़ते मामलों के कारण शुक्रवार से शाम सात बजे से सुबह दस बजे तक पश्चिम बंगाल में रैलियों, जनसभाओं पर प्रतिबंध लगाया है।

हालांकि प्रदेश में चुनाव के मद्देनजर ममता बैनर्जी ने चुनाव आयोग से बचे हुए सही सीटों पर चुनाव एक ही चरण में करवाने की मांग की है। इसकी स्थिति भी चुनाव आयोग ने स्पस्ट कर दिया है, पश्चिम बंगाल में बचे हुए चरणों के मतदान कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा। यह बात मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को राजनीतिक दलों के साथ हुई बैठक के बाद कही। सर्वदलीय बैठक में अंतिम तीन चरणों के लिए एकसाथ मतदान कराने की मांग सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने की थी, लेकिन अन्य दलों ने इसमें उसका साथ नहीं दिया। बंगाल के नादिया में टीएमसी-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हिंसा की खबर है। घटना की सूचना के बाद मौके पर भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। नादिया जिले की 8 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है।

पांचवे चरण में 319 उम्मीदवार मैदान हैं। प्रदेश में शाम 6.30 बजे तक वोट डाले जाएंगे। आज हो रहे मतदान में ममता के दो मंत्रियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी। पश्चिम बंगाल में 5वें चरण के मतदान शुरू होने से पहले ही वोटिंग सेंटर पर मतदाताओं की कतार देखने को मिल रही है।विधाननगर हाई प्रोफाइल सीट से टीएमसी के हैवीवेट नेता सुजीत बोस और दो साल पहले बीजेपी में शामिल हुए सब्यसाची दत्ता के बीच मुकाबला होगा। इस सीट पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी प्रचार कर चुके हैं।

कोविड महामारी के खतरनाक रूप लेने के बाद भी पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानभा चुनाव और बड़ी-बड़ी रैलियों को खत्‍म करने की दिशा में कोई ठोस निर्णय नहीं हुआ। हालांकि आयोग ने जरूर बाकी के चरणों में कोविड मानकों का पालन करने के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं।

चार दिन पहले कोविड-19 से संक्रमित हुए रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के उम्मीदवार प्रदीप कुमार नंदी की शुक्रवार को यहां एक अस्पताल में मृत्यु हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 73 वर्षीय नंदी विधानसभा चुनाव में मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार थे, जो संक्रमण के कारण अपने घर में पृथकवास में थे।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: