State

बालिका को बोरवेल से निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

भोपाल । मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में मंगलवार को ढाई साल की बच्ची खुले बोरवेल में गिर गई है। बोर की गहराई 300 फीट है, जिसमें बच्ची 25 फीट की गहराई पर फंसी हुई हैं। मौके पर जिला प्रशासन के आला अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। बच्ची को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

सीहोर जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम बड़ी मुंगावली स्थित है। यहां कृषक गोपाल कुशवाहा ने अपने खेत में बोर खुदवाया था। 300 फीट की खुदाई के बाद भी पानी नहीं मिलने पर उसने खुदाई बंद कर बोर को यूंही खुला छोड़ दिया था। गोपाल कुशवाहा के खेत के बाजू में राहुल कुशवाहा का खेत है। राहुल कुशवाहा की ढाई वर्ष की बच्ची सृष्टि कुशवाहा आज दोपहर खेलते हुए इस खुले बोर में गिर गई।सूचना मिलने पर राहत एवं बचाव कार्य में 6 पोकलेन मशीनें, जेसीबी तथा डंपर निरंतर काम कर रहे हैं। घटना स्थल पर एंबुलेंस सहित अन्य आवश्यक उपकरण उपलब्ध हैं। प्रभारी कलेक्टर आशीष तिवारी, एसपी मयंक अवस्थी, डीआईजी मोनिका शुक्ला सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। (वीएनएस)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: