पुलिस के साथ मुठभेड़ में महिला नक्सली की मौत

रायपुर, जनवरी । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ सोमवार सुबह मुठभेड़ में एक महिला नक्सली की मौत हो गई।

पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर क्षेत्र) सुंदरराज पी ने ‘ बताया कि सुरक्षा बलों का एक संयुक्त दल बासागुडा पुलिस थाना क्षेत्र में उग्रवाद के खिलाफ एक अभियान चला रहा था तभी नारसापुर और टेकुलगुडम गांवों के बीच जंगल क्षेत्र में सुबह करीब साढ़े सात बजे मुठभेड़ हुई।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 168वीं बटालियन, उसकी विशिष्ट इकाई- 204 वीं कोबरा और स्थानीय पुलिस अभियान में शामिल थी।

सुंदरराज ने कहा, ‘‘राज्य की राजधानी रायपुर से करीब 450 किलोमीटर दूर जंगल में माओवादियों के ठिकाने का पता चलने पर सुरक्षा बलों ने छापा मारा जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ हुई।’’

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ रुकने के बाद घटनास्थल से एक महिला नक्सली का शव और तीन राइफलें बरामद हुईं। इस दौरान मारी गई नक्सली की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

सुंदरराज ने बताया कि इलाके में तलाश अभियान अब भी जारी है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पिछले साल राज्य में सुरक्षा बलों के साथ विभिन्न मुठभेड़ों में 79 नक्सली मारे गए थे।

Exit mobile version