Site icon CMGTIMES

उपनिरीक्षक की मौत मामले में महिला सिपाही निलंबित, मुकदमा दर्ज

news

कानपुर । फजलगंज थाने में उपनिरीक्षक के आत्महत्या मामले में पुलिस ने आरोपित महिला सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके विभागीय जांच शुरू कर दिया है। मामले को गम्भीरता से लेते हुए आरोपित सिपाही को पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने निलंबित कर दिया।

फजलगंज थाना प्रभारी देवेंद्र दुबे ने बताया कि मृत उपनिरीक्षक अनूप सिंह की पत्नी पूनम ने शुक्रवार रात तहरीर देकर इसी थाने में तैनात एक महिला आरक्षी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया। पत्नी ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2021 अप्रैल में फजलगंज थाने में तैनाती के दौरान महिला सिपाही से संबंध हो गए थे। जिसके बाद से महिला सिपाही लगातार मेरे पति पर मुझे तलाक देने का दबाव बना रही थी।

इतना ही नहीं उसने धमकी दी थी कि यदि तलाक नहीं दिया तो तुम्हें यौन उत्पीड़न में फंसाकर जेल भिजवा दूंगी। धमकी देने के बाद से उपनिरीक्षक अनूप सिंह मानसिक तनाव में थे। उपनिरीक्षक ने आरोपित महिला सिपाही की धमकी अपने सहयोगी आरक्षी प्रवीण को भी यह जानकारी दी थी। महिला सिपाही की ब्लैकमेलिंग से आजिज आकर दरोगा अनूप सिंह ने 10 नवम्बर को जहरीला पदार्थ खा लिया और उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दिवंगत उपनिरीक्षक की पत्नी पूनम की तहरीर पर आरोपित महिला सिपाही के खिलाफ शुक्रवार रात आत्महत्या के लिए उकसाने (आईपीसी की धारा-306) के तहत एफआईआर दर्ज की गई। जिसके बाद उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

विभागीय जांच के आदेश

पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड का कहना है कि उपनिरीक्षक अनूप सिंह की मौत मामले की जांच एक एसीपी को दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद इस पूरे प्रकरण में शामिल अन्य पुलिस कर्मियों के भी खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हालांकि वर्तमान में छुट्टी पर चल रही आरोपित महिला सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है।(हि.स.)

Exit mobile version