लखनऊ । उप्र के पूर्वी इलाकों में पिछले 24 घंटों के दौरान कहीं तेज और कही हल्की बारिश हुई, जबकि पश्चिमी इलाकों में भी कई जगह बारिश दर्ज की गई। मौसम केन्द्र की बृहस्पतिवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों में अनेक स्थानों पर जबकि पश्चिमी भागों के कुछ इलाकों में वर्षा हुई।
रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान मऊरानीपुर (झांसी) में 14 सेंटीमीटर, भिंगा (श्रावस्ती) 10, निघासन (खीरी) में नौ, बस्ती, चंद्रदीपाघाट (गोरखपुर), ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद) में सात-सात सेंटीमीटर, बहराइच और बिजनौर में छह-छह सेंटीमीटर जबकि तूर्तीपार (बलिया) और राठ (हमीरपुर) में पांच-पांच सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गयी।अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ इलाकों में धीमी से तेज बारिश हो सकती है