NationalUP Live

किसानों को 30 जून तक मिलेगा घर बैठे फसल बेचने का मौका

केंद्र सरकार की बड़ी योजना के सफल क्रियान्वयन की तैयारी में योगी सरकार.अरहर, चना, मसूर और सरसों की होगी खरीद.जहां ये फसलें होती हैं, उन जिलों में केंद्र स्थापित.आधार लिंक बैंक खाते में तीन कार्य दिवसों में किया जाएगा भुगतान.किसान अपने मोबाइल या सुविधा केंद्र से ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं.

  • घर बैठे दलहन और तिलहन खरीद का मौका दे रही योगी सरकार
  • मूल्य समर्थन योजना के तहत दलहन एवं तिलहन की होगी सरकारी खरीद
  • किसान हेल्पलाइन 18002101222 पर ली जा सकती है पूरी जानकारी

लखनऊ  : उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। किसान अब मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत दलहन और तिलहन की सरकारी खरीद की प्रक्रिया में घर बैठे शामिल हो सकते हैं। इस योजना में किसान 2 अप्रैल से 30 जून तक अपनी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सीधे सरकार को बेच सकते हैं। इस योजना का उद्देश्य किसानों को उचित दाम दिलाकर उनकी आय बढ़ाना है। किसान इस अवसर का लाभ उठाकर अपनी फसलों का बेहतर मूल्य प्राप्त कर सकते हैं।

नेफेड को आवंटित जिले

लखनऊ, अयोध्या, झांसी, महोबा, हमीरपुर, जालौन, फतेहपुर, कानपुर देहात, प्रयागराज, कौशाम्बी, ललितपुर, सोनभद्र, जौनपुर, गाजीपुर, औरैया, बलिया, सुल्तानपुर, रायबरेली, प्रतापगढ़, अमेठी, वाराणसी, उन्नाव, मैनपुरी, अम्बेडकर नगर, फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद, गोण्डा, बाराबंकी, संत रविदास नगर, बलरामपुर, संत कबीर नगर, सीतापुर, गोरखपुर, कासगंज, लखीमपुर खीरी, देवरिया, शाहजहांपुर, बुलंदशहर, श्रावस्ती, रामपुर, अलीगढ़, हाथरस, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, गाजियाबाद, सहारनपुर, बदायूं, शामली, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़ एवं बिजनौर।

एनसीसीएफ को आवंटित जिले

बांदा, चित्रकूट, कानपुर नगर, मिर्जापुर, आजमगढ़, चन्दौली, मऊ, आगरा, कन्नौज, बस्ती, हरदोई, एटा, बहराइच, मथुरा, महराजगंज, बरेली, मेरठ, पीलीभीत, सम्भल, बागपत, अमरोहा।

ये समर्थन मूल्य है निर्धारित

– अरहर : 7,550 रुपए प्रति क्विंटल
– चना : 5,650 रुपए प्रति क्विंटल
– मसूर : 6,700 रुपए प्रति क्विंटल
– सरसों : 5,950 रुपए प्रति क्विंटल

तीन दिन में किया जाएगा भुगतान

नैफेड के राज्य प्रमुख रोहित जैमन ने बताया कि आधार से लिंक बैंक खाते में तीन कार्य दिवसों के भीतर भुगतान किया जाएगा। साथ ही फसल उत्पादन वाले जिलों में पीसीएफ, पीसीयू, जैफेड एवं यूपीएसएस के माध्यम से क्रय केंद्र बनाए जा रहे हैं। विस्तृत जानकारी के लिए किसान 18002101222 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। केंद्र सरकार और यूपी सरकार मिलकर इस विशेष योजना को संचालित कर रहे हैं। नेफेड के प्रबंध निदेशक दीपक अग्रवाल इस पूरी योजना की मॉनिटरिंग खुद कर रहे हैं।

आवेदन करने से पहले इन सावधानियों का ध्यान रखें किसान

– आधार से लिंक बैंक खाता और मोबाइल नंबर पंजीकृत करें।
– आधार कार्ड, बैंक पासबुक और मोबाइल नंबर में नाम, पिता का नाम समान होना चाहिए।
– पंजीकरण के लिए सुविधा केंद्र या स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पंजीकरण के लिए पोर्टल:

नेफेड पोर्टल: https://esamridhi.in/#/

एन.सी.सी.एफ पोर्टल: https://nccf.neml.in/#/

अभियान के दूसरे दिन बुधवार को प्रदेश में 1007 ई-रिक्शा सीज और 3093 का हुआ चालान

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button