UP Live

किसानों की फसल बर्बाद , आंदोलन की चेतावनी

पीपीगंज । गोरखपुर विकासखंड भरो हिया के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर बढ़नी सिया रामपुर एवं सरहरी के तलहटी क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण जलभराव से किसानों की करीब 15000 एकड़ फसल बर्बाद हो गई । रोहिणी नदी में आई बाढ़ से जल स्तर बढ़ जाने से जल निकासी का एकमात्र साधन साइफन भी बंद हो चुका है , जिससे किसानों में बड़ी पीड़ा है जानकारी प्राप्त होने पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के पूर्व प्रदेश महासचिव जय प्रकाश यादव ने क्षेत्रीय कांग्रेस जनों के साथ ग्राम सभा लक्ष्मीपुर एवं बढ़नी के मध्य रोहिणी नदी के बाएं तटबंध पर पहुंचकर वहां उपस्थित सैकड़ों किसानों की पीड़ा सुनकर अपना विचार साझा किया ।

किसानों की पीड़ा सुनकर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जयप्रकाश यादव ने कहा कि यहां की प्रमुख समस्या है जल निकासी हेतु रेगुलेटर साइफन लगा है वह अनुपयोगी साबित हो रहा है । अगल-बगल उचित स्थान पर एक नया साइफन डबल बैरल का तकनीकी आधार पर जलस्तर को देखते हुए निर्माण कराया जाना नितांत आवश्यक है । दूसरी समस्या है कुछ दूरी पर गहरे जलजमाव वाले क्षेत्र से एक ड्रेन का निर्माण साइफन तक कराया जाना आवश्यक है । जिसके लिए राजस्व विभाग द्वारा स्थान चिन्हित किया जाना अपेक्षित है । तीसरी समस्या किसानों की जो फसल पानी में डूबने से बर्बाद हो गई है सरकार द्वारा किसानों को फसल की क्षतिपूर्ति दीया जाना अपेक्षित है इसी के साथ बन रहा बाद जो बढ़नी से नरकटहरा के बीच करीब 10 किलोमीटर की दूरी में खराब हालत में खड़ंजा के रूप में है । पिच मार्ग का निर्माण कराया जाना नितांत आवश्यक है श्री यादव ने शासन को आगाह किया कि यदि 15 दिनों के अंदर उक्त सभी बिंदुओं पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई तो हजारों हजार किसानों के बीच कांग्रेश पार्टी निर्णायक जन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी जिसकी सारी की सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी ।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: