फसल की रखवाली कर रहे किसान की लाठी डंडों से पीटकर हत्या
हरदोई : उत्तर प्रदेश के हरदोई हरपालपुर थाना क्षेत्र में खेत में फसल की रखवाली कर रहे किसान का शव शनिवार की सुबह मिलने से इलाके में हडकंप मच गया।पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि हरपालपुर थाना क्षेत्र के बरनई गांव में आज उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के रहने वाले श्यामू राठौर (65) का शव गांव में एक खेत में झोपडी में बरामद हुआ ।
मृतक बटाई पर खेत लिए हुए था और वह फसल के रखवाली करने के लिए रात को खेत पर ही रक जाता था। बीती रात भी वह खेत पर बनी झोपड़ी में था। वहीं अज्ञात हमलावरों ने डंडे से पीट कर उसकी हत्या कर दी । उसका शव खेत पर बनी झोपड़ी में सुबह मृत अवस्था में खून से लथपथ पाया गया। परिजनों को जानकारी तब हुई जब मृतक खेत से सुबह काफी देर तक घर नहीं लौटे तो परिजन मौके पर पहुंचे और शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। (वार्ता)
दुनिया में मेडिकल टूरिज्म का हब बनने जा रहा भारत : सीएम योगी
गुंडाराज पर किया प्रहार तो खूब आ रहा निवेश, बढ़ रहा रोजगार : मुख्यमंत्री