Site icon CMGTIMES

ललितपुर में कुएं में गिरने से किसान की मौत

news

सांकेतिक फोटो

ललितपुर : उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले के बानपुर क्षेत्र में शुक्रवार को कुएं में गिरकर पानी में डूबने से किसान की मौत हो गई।पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम सुनवाहा निवासी गजेंद्र सिंह (52) अपने खेत पर बोई फसल को पानी देने गया हुआ था, खेतों में पानी देने के बाद जब वह अपने घर लौट कर आ रहा था कि रास्ते में मंदिर परिसर में एक कुएं के पास उसका पैर फिसल गया और वह कुएं में जा गिरा, कुएं में किसी भारी चीज के गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने जब कुएं में जाकर देखा तो पानी काफी हिलडुल रहा था, लेकिन कुछ दिखाई नहीं दे रहा था, जिससे अनुमान लगाया गया कि कोई जानवर या व्यक्ति कुएं में गिरा है व घटना की सूचना पुलिस को दी गई।(वार्ता)

Exit mobile version