अजीत मिश्र
पटना।मशहूर एक्टर एवं रंगकर्मी पंकज त्रिपाठी को बिहार सरकार ने अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है।श्री त्रिपाठी ने बिहार सरकार के प्रस्ताव को स्वीकार भी कर लिया है। इस बारे में प्रदेश के उद्योग मंत्री श्याम रजक ने बताया कि एक्टर पंकज त्रिपाठी को बिहार का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है।वे अब बिहार में खादी के प्रचार-प्रसार के लिये काम करेंगे।श्री त्रिपाठी मूल रूप से बिहार के ही गोपालगंज के निवासी हैं और अपने जबरदस्त एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं।जानकारी के अनुसार पंकज ने सरकार के ब्रांड एंबेसडर बनने संबंधी प्रस्ताव को स्वीकार भी कर लिया है।इसके लिए उन्होंने बिहार सरकार के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की है।
उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा कि राज्य में खादी इस समय प्रयोगिक दौर से गुजर रहा है।इसे लेकर बिहार सरकार ने राज्य के विभिन्न शहरों में मॉल खोलने की योजना बनायी है।इसके लिये प्रचार प्रसार का काम भी तेजी पर है।श्री रजक ने बताया कि पंकज त्रिपाठी के ब्रांड एंबेसडर बनने से इसके प्रचार-प्रसार में और तेजी आएगी।बताते हैं कि बिहार सरकार ने खादी को प्रमोट करते हुए देश का सबसे बड़ा और पहला खादी मॉल पटना में ही स्थापित किया है।इस मॉल में राज्य के विभिन्न खाद्य संस्थाओं द्वारा तैयार सामान की बिक्री की जा रही है।बताते हैं कि बिहार में खादी को लेकर नए प्रयोग के बाद इसका सकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिल रहा है।यही कारण है कि पटना के खादी मॉल में ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है। युवाओं में भी इस समय खादी के ब्रांडेड कपड़ों की धूम है।