Site icon CMGTIMES

नकली करेंसी के गिरोह का पर्दाफाश,चार गिरफ्तार

news

सांकेतिक फोटो

बहराइच : नेपाल सीमा से सटे उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के रूपईडीहा क्षेत्र में आतंकवादी निरोधक दस्ता (एटीएस) और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गुरूवार को नकली नोट छापने के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुये 52 हजार रूपये की नकली भारतीय करेंसी बरामद की गयी है। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि लखीमपुर जिले से नकली नोट की खेप जिले में आने की सूचना मिली थी, जिसको गंभीरता से लेते हुए उन्होंने रूपईडीहा प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक की अगुवाई में एसएसआई रुदल बहादुर सिंह, राहुल सिंह, रामवीर चौहान के साथ बहराइच एटीएस निरीक्षक कुलदीप सिंह, विश्वजीत राय, रंजीत कुमार, सतीश कुमार भारती, नीरज सिंह, श्रावस्ती एटीएस के निरीक्षक वासुदेव राणा, अरुण कुमार, कपिल शर्मा और नवनीत कुमार की टीम सुमेरपुर मोड़ के पास जांच शुरू की।(वार्ता)

Exit mobile version