बलिया:महावीरी झंडा पूजनोत्सव में लगा आस्था का मेला, डेढ़ किलोमीटर लंबा निकला जुलूस
बलिया: जनपद बलिया में बेल्थरारोड तहसील क्षेत्र का विख्यात ऐतिहासिक महावीरी झंडा पूजनोत्सव मंगलवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। श्रीमानस मंदिर उत्थान सेवा ट्रस्ट रेलवे चौराहा के मानस मंदिर पूजा समिति एवं श्री श्री सार्वजनिक महावीरी झंडा पूजा समिति यूनाईटेड क्लब समेत दो पूजा समिति द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अलग अलग पूजन के बाद नगर में पवनसुत हनुमान के विशाल प्रतिमा के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान विशाल झंडा पताका, ढोल तासा और डीजे की धमक के साथ पूरा नगर बोले प्यारे जय बजरंगी के उद्घोष से गुंज उठा।
पूजनोत्सव के बाद निकले जुलूस में मानस मंदिर महावीरी पूजा समिति रेलवे स्टेशन के द्वारा भगवान रामभक्त हनुमान की विशाल प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बना रहा। जबकि यूनाइटेड क्लब द्वारा भगवान हनुमान के विभिन्न रूप की अनेक धार्मिक झांकियां शामिल रही। रेलवे चौराहा मानस मंदिर पूजा कमेटी के जुलूस को उत्तर प्रदेश सहकारी बैंक बलिया चेयरमैन एवं भाजपा नेता विनोद शंकर दुबे, भाजपा नेता व नपं चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश गुप्ता, पूर्व विधायक गोरखा पासवान, सुनील सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। जबकि यूनाईटेड क्लब महावीरी पूजा समिति में अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद मधुलाल के साथ पूर्व राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर, पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया ने जुलूस को आगे बढ़ाया।
दोनों कमेटियों का जुलूस रेलवे चैराहा मानस मंदिर पर मिलकर एकसाथ नगर में निकली। जो नगर के मुख्य मार्ग, तीनमुहानी, रोडवेज, टाउनएरिया गली, रामलीला मैदान होते हुए वापस पूजनस्थल तक पहुंचा। जुलूस में भगवान हनुमान के अलावा अनेक धार्मिक झांकियां भी शामिल रही। जुलूस में सबसे आगे झंडा पताका और घोड़ा, ऊंट आकर्षक का केंद्र बना रहा। जबकि जुलूस में पारंपरिक गोंड़ऊ नृत्य, धोबऊ नृत्य, मृदंगी नृत्य के अलावा लोकगीत-संगीत की टोली भी शामिल रही। जुलूस में जुटी लाखों की भीड़ एवं सैकड़ों छोटी-बड़ी दुकानें, ठेला खोमचा संग बैलून व खिलौने की दुकानों से नगर सजा रहा। जिसके कारण नगर में पूरे दिन पैर रखने तक की जगह नहीं रही। जुलूस को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग अनेक घरों के छत पर जमे रहे।
पुलिस प्रशासन को जुलूस के दौरान जमकर मशक्कत करनी पड़ी। जुलूस में पूर्व राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर, भाजपा नेता विनोद शंकर दुबे, नपं चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश गुप्ता, पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया, पूर्व ब्लाक प्रमुख विनय प्रकाश अंचल, प्रशांत कुमार मंटू, दुर्गा प्रसाद मधुलाला, मोनू गुप्ता, पंकज मोदी, आलोक गुप्ता, राममनोहर गांधी, बैजनाथ गुप्ता, राजेश गुप्ता, अतुल मद्धेशिया, चंदन मद्धेशिया, संजीत गुप्ता, विनोद जायसवाल पप्पू, सुनील कुमार टिंकू, निलेश गुप्ता, बरजंगी संग हजारों लोगों ने भगवान हनुमान के मनोहारी झांकी के समक्ष मत्था टेका और जुलूस में शिरकत किए। जुलूस को सकुशल संपन्न कराने के लिए नगर में चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रही।
जुलूस संपन्न होने पर प्रशासन ने ली राहत की सांस
— महावीरी झंडा पूजनोत्सव और जुलूस को संपन्न कराने के लिए एसडीएम निशांत उपाध्याय, सीओ रसड़ा फहीम कुरैशी, उभांव इंस्पेक्टर विपिन सिंह, सीयर चैकी इंचार्ज देवेंद्र प्रजापति, टंगुनिया चैकी इंचार्ज संतोष कुमार के साथ 21 थानों की पुलिस, 19 थानाध्यक्ष, 20 उपनिरीक्षक, 230 महिला-पुरूष सिपाही के साथ फायर ब्रिगेड और अश्रुगैस दस्ता तैनात रहा। पुलिस प्रशासन पूरे दिन नगर में चक्रमण करते रहे। देर शाम तक जुलूस संपन्न होने के बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।
मुस्लिम भाइयों ने जुलूस में पिलाई शरबत
— महावीरी झंडा पूजानोत्सव जुलूस में नगर के बड़ी मस्जिद के पास मुस्लिम भाइयों ने मेलार्थियों को शरबत पिलाया और महावीरी पूजा जुलूस में शामिल हुए। इसमें सभासद मो. सद्दाम, दानिश आफताब, परवेज हमजा गुड्डू, मो. खालिद का प्रमुख योगदान रहा।