कैम्पस प्लेसमेंट से खिला नौजवानों का चेहरा
जंगल कौड़िया ,पीपीगंज गोरखपुर। सुजुकी मोटर गुजरात के द्वारा 22 मार्च 2024 दिन शुक्रवार को पंडित ठाकुर प्रसाद त्रिपाठी आई०टी०आई० आभूराम तुर्कवलिया में अप्रेंटिशिप के लिए कैंपस सेलेक्शन का आयोजन किया गया। कंपनी के एचआर अश्विनी कुमार, जितेंद्र राजपूत,और करुणा निधान के द्वारा लिखित एवं मौखिक परीक्षा के बाद 48 युवाओं का चयन किया गया। सभी चयनित अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर दी गई। चयनित सभी युवा कंपनी में अप्रेंटिस प्रशिक्षु के तौर पर सुजुकी मोटर गुजरात में अपना योगदान करेंगे जहां वर्कशॉप में 8 घंटे ट्रेनिंग प्राप्त करना होगा। ट्रेनिंग के दौरान प्रतिमाह 21500 रुपए स्टाइपेंड कंपनी से प्राप्त होगा।कैंटीन, यूनिफॉर्म, हॉस्टल, ट्रांसपोर्ट फैसिलिटी इत्यादि सुविधा दी जाएगी। पंडित ठाकुर प्रसाद त्रिपाठी आई०टी०आई०के प्रधानाचार्य ई०ए०एन०त्रिपाठी,पी०जी० कॉलेज के प्राचार्य डॉ राम साँवले मिश्रा,प्रशांत द्विवेदी, अवनेश्वर नाथ त्रिपाठी, भीमधर दूबे, देवेश कुमार पाठक की ओर से चयनित सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी गई।