देवरिया । देवरिया क्षेत्र के मेंहड़ा पुरवा स्थित वृद्धाश्रम में राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर आलोक पांडेय के द्वारा वृद्धाश्रम के छत्तीस बुजुर्गों को दवा व चश्मा वितरण किया गया । डॉ अमितेश यादव (नेत्र चिकित्सक) एवं कौशल किशोर सिन्हा ने इनकी जांच कर आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया। इसके साथ ही मानसिक स्वास्थ्य विभाग से वर्षा सिंह, अंजली श्रीवास्तव के द्वारा पांच बुजुर्गों की काउंसलिंग भी किया गया।इस दौरान वृद्धाश्रम के प्रबंधक विजय शुक्ला ,विश्वास पांडे ,किरण बाजपेई, कमलेश, शेषनाथ, एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।