Site icon CMGTIMES

ईरानी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति अयातुल्ला सैय्यद इब्राहिम रईसी के आगामी गुरुवार को आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। विदेश मंत्री ईरानी सरकार के आमंत्रण पर दो दिवसीय यात्रा पर तेहरान जा रहे हैं। विदेश मंत्री राष्ट्रपति रईसी से शिष्टाचार मुलाकात करेंगे और गुरुवार तथा शुक्रवार को तेहरान में मौजूद अन्य नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।

अफगानिस्तान मुद्दे पर एक दूसरे के संपर्क में भारत-ईरान

गौरतलब हो कि पिछले महीने मास्को जाते समय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर तेहरान में रुके थे, जहां उन्होंने रईसी के साथ अफगानिस्तान सहित क्षेत्रीय और द्विपक्षीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया था। अफगानिस्तान से अमेरिकी सेनाओं की वापसी के मद्देनजर वहां शांति और स्थायित्व कायम करने के लिए भारत और ईरान एक-दूसरे के संपर्क में हैं और अपनी गतिविधियों में ताल-मेल बिठा रहे हैं। भारत ईरान में चाबहार बंदरगाह के विकास तथा वहां आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए भी ईरान के साथ मिलकर काम कर रहा है।

बता दें कि ईरान में जून में हुए चुनाव में अयातुल्ला सैय्यद इब्राहिम रईसी भारी बहुमत से राष्ट्रपति चुनाव जीते थे।
वहीं कुटनीतिक विशलेषकों के अनुसार भारत-ईरान दोनों नहीं चाहते कि अफगानिस्तान पर तालिबान का वर्चस्व कायम हो। दोनों देश अफगानिस्तान में पाकिस्तान की दखलअंदाजी और उसके प्रभाव की वृद्धि के खिलाफ हैं।

Exit mobile version