Breaking News

बरहज में सपा कार्यकर्ताओं ने मनाई बाबा साहब की जयंती

बरहज ( देवरिया ) । समाजवादी मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर बरहज क्षेत्र के ग्रामसभा हरनौठा के टोला बनकटिया में अंबेडकर प्रतिमा पर सपा कार्यकर्ताओ ने पुष्पमाला चढ़ाकर भारतरत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सपा नेता विजय रावत ने बाबा साहब को पिछड़े, दलित, वंचित, आदिवासी और सर्वसमाज का मसीहा बताया। उन्होंने कहा कि आज इनके दिए अधिकारों से ही राष्ट्र सुरक्षित है । इन्होंने संबिधान बनाकर वो अस्त्र दिया है जिसका कोई भी शक्ति मुकाबला नही कर सकता ।

समाजवादी नेता अनिल निषाद ने कहा कि आज देश और संबिधान को बचाने की जरूरत फिर पड़ गयी है, क्यो की भारत मे लोकतांत्रिक मूल्यों के सिस्टम पर प्रहार किया जा रहा है । बाबा साहब ने समाजविरोधी शक्तियों के दमनात्मक स्वरूप के फन को कुचलने के लिए मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिये संबिधान के तहत कानून बनाकर वंचित समाज को प्रभावशाली बनाया । इनके पदचिन्हों पर चलकर ही इनके अधूरे सपने को पूरा किया जा सकता है । ततपश्चात सभी ने भगवान महात्मा बुद्ध की मूर्ति पर भी माल्यार्पण किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता रबिन्द्र प्रसाद ने किया । इस दौरान रामदयाल शास्त्री, सुधीर निषाद, विकास यादव, विजय शंकर यादव, कमल किशोर, रामकृपाल, श्याम बदन यादव, दिपक पटेल, जयप्रकाश, अभिषेक कुमार, आयुष गौतम, आदित्य कुमार, सूर्या गौतम, भावेश राव, राजकुमार, हिन्द प्रभात सहित भारी संख्या में ग्रामीणों ने बाबा साहब को याद कर जयंती दिवस पर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी ।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: