नयी दिल्ली : अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को भगवान श्रीराम के मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा समारोह के चलते देश भर में एक लाख करोड़ रुपये के व्यापार होने का अनुमान लगाया जा रहा है।कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने पहले 50 हजार करोड़ रुपये का व्यापार का अनुमान लगाया था, लेकिन जिस प्रकार से दिल्ली सहित देश भर में लोगों में श्री राम मंदिर को लेकर ज़बरदस्त उत्साह और कुछ करने का वातावरण बना है तथा देश के 30 शहरों से प्राप्त फीडबैक को देखते हुए कैट ने आज अपने अनुमान को संशोधित करते हुए कहा है कि मंदिर के राट्रीय स्तर पर या पूरे देश में हो रही तैयारियों के मद्देनजर अब एक लाख करोड़ से अधिक की खरीदी का अनुमान है।
देश में सनातन अर्थव्यवस्था करेगी नये व्यापार का सृजन
दरअसल, दिल्ली सहित देशभर के लोगों में श्री राम मंदिर को लेकर ज़बरदस्त उत्साह और कुछ करने का जिस प्रकार का वातावरण बना है उसे देखते हुए कैट ने अपने अनुमान को संशोधित करते हुए व्यापार का नया अनुमान लगाया है। इसमें देश के 30 शहरों से प्राप्त फीडबैक को लिया गया है। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने इसको देश के व्यापारिक इतिहास की दुर्लभ घटना बताते हुए कहा कि आस्था और विश्वास के बल पर देश में व्यापार वृद्धि की यह सनातन अर्थव्यवस्था बड़ी मात्रा में अनेक नये व्यापार का सृजन कर रही है।
22 जनवरी तक व्यापारी संगठन करेंगे 30 हजार से अधिक कार्यक्रम
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री ने 1 लाख करोड़ रुपये के अनुमान के आधार के बारे में कहा कि श्री राम मंदिर के प्रति व्यापारियों एवं अन्य वर्गों के अनुराग और समर्पण की वजह से देशभर में 22 जनवरी तक व्यापारी संगठनों द्वारा लगभग 30 हजार से अधिक विभिन्न कार्यक्रम होने जा रहे हैं जिसमें बाजारों में शोभा यात्राएं, श्री राम पैदल यात्रा, श्री राम रैली, श्री राम फेरी, स्कूटर एवं कार रैली, श्री राम चौकी सहित अनेक आयोजन होंगे। बाजारों को सजाने के लिए श्री राम झंडे, पटके, टोपी, टी शर्ट, राम मंदिर की आकृति के छपे कुर्ते आदि की बाजार में जबरदस्त मांग है।
शहरों में दिन रात चल रहा काम
वहीं जिस तरह से श्री राम मंदिर के मॉडल की मांग में तेजी से वृद्धि हुई है उसको देखते हुए देश भर में 5 करोड़ से अधिक मॉडल की बिक्री होने की संभावना है। मॉडल तैयार करने के लिए देश के विभिन्न शहरों में दिन रात काम चल रहा है। बड़े पैमाने पर म्यूजिकल ग्रुप, ढोल, ताशे, बैंड, शहनाई, नफ़ीरी आदि बजाने वाले कलाकार आगामी दिनों के लिए बुक हो गये हैं। वहीं शोभा यात्रा के लिए झांकियां बनाने वाले कारीगरों और कलाकारों को भी बड़ा काम मिला है। देश भर में मिट्टी एवं अन्य वस्तुओं से बने करोड़ों दीपकों की मांग है। बाजारों में रंग बिरंगी रोशनी करने, फूलों की सजावट आदि की भी बड़े पैमाने पर व्यवस्था हो रही है। इन सबके सहित भंडारे आदि के आयोजन से सामान एवं सेवाओं के जरिये एक लाख करोड़ रुपये का व्यापार होने का अनुमान है।
दिल्ली के बाजारों में होंगे ‘श्री राम संवाद कार्यक्रम’
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री ने दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संदर्भ में बताया कि अगले एक सप्ताह में दिल्ली के बाजारों में 200 से अधिक श्री राम संवाद कार्यक्रम होंगे। वहीं लगभग 1000 से अधिक श्री राम चौकी, श्री राम कीर्तन, श्री सुंदरकांड का पाठ, 24 घंटे का अखंड रामायण पाठ, 24 घंटे का अखंड दीपक प्रज्वलन, भजन संध्या सहित बड़े स्तर पर धार्मिक कार्यक्रम होंगे।
दिल्ली में निकाली जाएंगी ‘श्री राम शोभा यात्रा’
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री खंडेलवाल ने बताया कि अगले एक सप्ताह में दिल्ली में 200 से अधिक प्रमुख बाज़ार एवं बड़ी संख्या में छोटे बाजारों में श्री राम झंडों एवं लड़ियों से सजावट तथा हर मार्केट में बिजली की रोशनी होगी। दिल्ली के विभिन्न बाजारों में 300 से अधिक श्री राम फेरी एवं श्री राम पद यात्रा के कार्यक्रम होंगे। वहीं दिल्ली के सभी बाजारों और व्यापारियों के घरों एवं दुकानों पर लाखों मिट्टी के दीपक जलाए जाएंगे। विभिन्न एसोसिएशन अपने सदस्यों को 5 अथवा 11 दीपक प्रदान कर रही हैं। 500 से अधिक एलईडी और साउंड सिस्टम लगेंगे। वहीं 300 से अधिक स्थानों पर ढोल, ताशे, नफीरी बजेंगी तथा लगभग 100 से अधिक श्री राम शोभा यात्रा बाजारों में निकाली जाएंगी जिनमें झांकियां तो होंगी ही अपितु अनेक शोभा यात्राओं में महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में अपने सिर पर श्री राम कलश रख यात्रा में भाग लेंगी।
दिल्ली के अनेक बाजारों में लोक नर्तकों एवं लोक गायकों के कार्यक्रम होंगे जिनके लिए वृंदावन एवं जयपुर से कलाकारों को बुलाया जा रहा है। अनेक बाजारों में श्री राम मंदिर के मॉडल रखे जाएंगे। विभिन्न व्यापारी एवं व्यापारियों के नेतृत्व वाले अन्य संगठनों द्वारा 5 हजार से अधिक दिल्ली भर में होर्डिंग लगाए जाएंगे। कुल मिलाकर दिल्ली के हर बाजार को अयोध्या बनाने की पूरी तैयारी व्यापारियों द्वारा की गई है।(वार्ता)(ddnews)
Shri Ram Temple Boost to Economy-
CAIT anticipates business exceeding 1 lakh crore, In Delhi alone it is estimated to cross 20,000 crore due to Shri Ram Temple consecration ceremony: Secretary General Shri @praveendel #RamMandir #RamMandirPranPratishta 🛕 pic.twitter.com/c7cBi0fZ2R
— Confederation of All India Traders (CAIT) (@CAITIndia) January 15, 2024
रामोत्सव 2024:18 जनवरी को गर्भ गृह में प्रवेश करेंगे श्रीरामलला
रामोत्सव-24:जय श्रीराम के नारे से गूंज रहा अयोध्या धाम, राम भक्तों की टोली में दिख रहा उत्साह