Site icon CMGTIMES

वाराणसी मे लालपुर-पाण्डेयपुर के नाम से नवीन थाने की स्थापना

वाराणसी । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशों के अनुपालन में शांति व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने तथा अपराधों पर और अधिक प्रभावी तरीके से अंकुश लगाये जाने व महिलाओं एवं जन सामान्य को और अधिक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से जनपद वाराणसी के थाना कैण्ट को विभाजित कर लालपुर-पाण्डेयपुर के नाम से नया थाना बनाये जाने की स्वीकृति शासन द्वारा प्रदान की गयी है।
अपर मुख्य सचिव, गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि जनपद वाराणसी के थाना कैण्ट को विभाजित कर लालपुर-पाण्डेयपुर के नाम से नया थाना बनाये जाने के संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन एल0टी0कालेज परिसर में ग्राम-पहाड़पुर, परगना-शिवपुर, तहसील-सदर में शासन द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी है। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त नवीन स्थापित पुलिस थानें में जनशक्ति/पदों के सृजन आदि के संबंध में अलग से निर्देश निर्गत किये जायेगें।

Exit mobile version