Breaking News

पर्यावरण संरक्षण हम सभी का दायित्व -मुकेश कुमार मिश्र

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा लगाना चाहिए- मानवीर सिंह

भलुअनी, देवरिया। स्थानीय थाना परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बृक्षारोपण किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्र ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिये बृक्षारोपण सबसे ज्यादा जरूरी है क्योंकि बृक्षारोपण से स्वच्छता होती है और प्रदूषण नही होता है । स्वच्छ हवा के रूप में हम इन पेड पौधो से जीवन को जीने के लिए आक्सीजन लेते है।समाजसेवी मानवीर सिंह ने कहा कि आजकल पेड़ों की अंधाधुंध कटान चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाना बहुत जरूरी है क्योंकि पेड़ जब कम होंगें तो हम आक्सीजन के अभाव में दम तोड़ते दिखेंगें ।

प्रकृति में प्रदूषण से अप्रत्याशित बदलाव से हो रहे नुकसान को गम्भीर समस्या बताते हुये स्वच्छ भलुअनी स्वस्थ भलुअनी यूथ ब्रिगेड संस्था की तरफ से सभी से प्रकृति की रक्षा व पर्यावरण संरक्षण के लिये आज विश्व पर्यावरण दिवस पर बृक्षारोपण करने का संकल्प लेने की अपील की है ।इस दौरान एस०आई० सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद सिंह, हेड कांस्टेबल परमात्मा दूबे, कांस्टेबल अभिषेक सिंह, प्रदीप चौरसिया पत्रकार, मनोज कुमार मद्धेशिया, संतोष मद्धेशिया, पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिकेश सिंह, लोकेश सिंह, लक्ष्मण बर्मा, राहुल कन्नौजिया, गौरव सिंह, शानू सिंह, आकाश, आदि मौजूद रहे।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: