UP Live

घरो मे ही फिजीकल डिस्टेन्स का पालन कर त्योहार का आनन्द ले

सौहार्द पुर्वक मनाये त्योहार
कुशीनगर। जिले के हाटा कोतवाली परिसर में बकरीद व रक्षाबंधन के पर्व को लेकर शनिवार को आयोजित शांति कमेटी की बैठक में बकरीद व रक्षाबन्धन पर्व को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर आवश्यक विंदुओ पर चर्चा हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने कहा कि बकरीद व रक्षा बन्धन पर्व आपसी भाईचारे और उल्लास का पर्व है।जिसे मिलजुल कर एकता का परिचय देते हुए मनाना चाहिए।त्योहारों मे हुड़दंग से आपसी भाईचारे की भावना प्रभावित होती है। जिसको किसी कीमत पर बर्दास्त नही किया जाएगा। कोरोना को देखते हुए घरो मे ही फिजीकल डिस्टेन्स का पालन कर त्योहार का आनन्द ले । नवागत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार रायने कहा कोरोना महामारी समाज मे फैली है।घरो मे ही कुर्बानी करे और त्योहार को सोसल डिस्टेन्स का पालन करते हुये मनाएं ।
इस त्यौहार में खलन करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। श्री राय ने कहा आम जन से उनके अधिकार के साथ कर्तव्यों का हर हाल में पालन कराया जाएगा। शांति ब्यवस्था को प्रभावित करने वालो और दूसरो की भावनाओ को आहत करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।अति उत्साह में लापरवाही सम्भव है इसलिए अति उत्साह से नव युवकों को बचना चाहिए।
इस मौके पर उप निरीक्षक सुरेंद्र बहादुर सिंह,कस्बा चौकी इंचार्ज विजय शंकर सिंह, शाकिरअली, राशिद भाई, फैजान खान, बिरेन्द्र नाथ उर्फ मंटू बाबा,सभासद प्रतिनिधि मनीष रूँगटा, टीपू भाई, सुनील चौहान, अजय सिंह, सैफ़ुद्दीन उर्फ गुड्डू भाई, दिलीप जायसवाल,पिंटू उपाध्याय, रितेश नाथानी, सुशील त्रिपाठी, ब्यास ओझा,अनिल यादव, नसरुद्दीन,अमरनाथ यादव,विनोद मणि, मुबारक हाफी,रुस्तम अली,कपिलेश्वर बरनवाल, शमशेर सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: