Site icon CMGTIMES

चुनाव आयोग ने दी राजनीतिक दलों को पूरी क्षमता के साथ प्रचार की अनुमति

चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों को प्रचार के लिए पूरी क्षमता के साथ सभाओं, रैलियों और रोड शो की इजाज़त दे दी है।चुनाव आयोग ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि कोरोना महामारी की स्थिति में सुधार को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।स्वास्थ्य मंत्रालय ने आयोग को कोरोना मामलों की घटती संख्या और कोविड की स्थिति तेज़ी से सामान्य होने की जानकारी दी थी। आयोग ने स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ कोरोना के हालात की समीक्षा के बाद उत्तर प्रदेश के बाकी बचे चरणों और मणिपुर में होने वाले चुनाव के लिए यह फैसला किया।

आयोग के अनुसार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी नियमों के तहत ज़िला प्रशासन की पूर्व अनुमति से सार्वजनिक सभा या रैली की इजाज़त दी गयी है।इससे पहले आयोग ने 15 जनवरी, 22 जनवरी 31 जनवरी और छह फरवरी को प्रत्यक्ष चुनाव प्रचार सभाओं को कुछ नियमों के साथ एक सीमा तक छूट दी थी। आयोग ने 12 फरवरी को चिह्नित सभा स्थलों पर 50 फीसदी क्षमता के साथ सभाओं और रैलियों की अनुमति थी।उत्तर प्रदेश में कल चौथे चरण में मतदान सम्पन्न हो जाने के बाद चुनाव के तीन चरण बाकी रहेंगे, जबकि मणिपुर में दो चरणों में चुनाव सम्पन्न होंगे।

Exit mobile version