भरथुआ बंदूक में बारूद भरते समय फायर होने पर अधेड़ घायल

घायल अस्पताल में भर्ती, सीओ व कोतवाल ने लिया बयान

दुद्धी, सोनभद्र- कोतवाली क्षेत्र के तुर्रीडीह गांव में सोमवार को दोपहर बाद देशी बंदूक(भरथुआ) में बारूद भरते समय हुई अचानक फायरिंग से एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया| आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा उसे सीएचसी में भर्ती कराकर उपचार कराया जा रहा है| सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घायल से बयान लेने के बाद आरोपित के तलाश में जुटी हुई है| पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव व कोतवाल पंकज सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जंगली जानवरों से बचने के प्रबंध के दौरान घटित हादसे की पूरी जानकारी ली जा रही है| आरोपित को हिरासत में लेने के लिए पुलिस टीम को गांव भेजा गया है|

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के तुर्रीडीह गांव में रिझन लोहार के घर पर उसका पुत्र एक बंदूक में बारूद भर रहा था| तभी किसी तरह उसका ट्रिगर दबने से फायर हो गया| जिससे वही बैठे गांव निवासी लोकनाथ 55 वर्ष के पेट के नीचे बारूद का कुछ अंश लग गया| जिससे वह लहुलुहान होकर गिर पड़ा| वहां मौजूद अन्य लोगों ने तत्काल उसे एक निजी वाहन से लेकर दुद्धी अस्पताल पहुंच उसका उपचार शुरू कराया| इस बीच क्षेत्र में गोली चलने की सूचना से पुलिस महकमे में भी हडकंप मच गया| आनन फानन में अस्पताल पहुंचे सीओं व कोतवाल ने घायल अधेड़ का बयान लेने के साथ ही मामले की जानकारी एवं आरोपित को हिरासत में लेने के लिए पुलिस टीम को तत्काल मौके के लिए रवाना कर दिया| वही घायल लोकनाथ का इलाज करने वाले चिकित्सक डा संजीव कुमार ने बताया कि हाल फिलहाल उसकी हालत स्थिर है| जख्म में किसी तरह का छर्रा आदि नहीं मिलने की बात बताई|

Exit mobile version