UP Live

विमान में हंगामा करने वाला युवक तहसील में किया बवाल

पिंडरा ,वाराणसी । मानसिक रूप से बीमार विमान यात्री गौरव खन्ना को फूलपुर पुलिस द्वारा शांति भंग की आशंका में चालान करने पर जमानत कराने पहुचा उक्त युवक ने तहसील पिंडरा में जमकर बवाल काटा और एसडीएम न्यायालय के कक्ष का ताला तोड़कर कुर्सी पर जमकर बैठ गया। पुलिसया धौंस पर कुर्सी छोड़ी तब जाकर किसी तरह जमानत की प्रक्रिया शुरू हुई।

विदित हो कि शनिवार को दिल्ली से आने वाले विमान में यात्रा कर रहे गौरव खन्ना निवासी गुड़गांव हरियाणा विमान गेट को खोलने की कोशिश कर रहा था। जिसपर मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को क्रू मेंबर और सीआईएसएफ के जवानों ने फूलपुर पुलिस को सौप दिया था। जिसपर फूलपुर पुलिस ने उसका पीएचसी पिंडरा पर उपचार कराया। जिसपर पीएचसी प्रभारी ने प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

लेकिन पुलिस देर रात व सुरक्षा का हवाला देते हुए थाने पर रखा और दोपहर साढ़े 12 बजे दो पुलिसकर्मी उसे लेकर तहसील पिंडरा पहुँचे और वहा जमानत में देरी होने व पुलिस को देख लेने की धमकी देते हुए तहसील कर्मियों को गाली गलौज देने लगा और इसी के साथ एसडीएम न्यायालय के मुख्य द्वार का कुंडी सहित ताला तोड़ दिया। उक्त युवक के बवाल करने की सूचना पर इंस्पेक्टर फूलपुर दुर्गेश मिश्र व बाबतपुर चौकी इंचार्ज अरविंद यादव मय फोर्स पहुचे और किसी तरह उसे धमकाने व पुलिसया ढंग से किसी तरह उसे काबू में किया।

उसके बाद किसी तरह जमानत की औपरिचकता पूरी होने के बाद पुलिस उसे अपने साधन से तहसील से ले गई और ओला कार बुक कराकर गन्तव्य को भेजा। वही उक्त युवक के बवाल करने और गाली गलौज देने से तहसील कर्मी सहम से गए। पेशी कराने आये पुलिसकर्मी भी उसे तेवर देख पीछे हट लिए। पुलिस के ऊपर उसे कुछ लोग मारने का भी आरोप लगाया। लेकिन इंस्पेक्टर ने इनकार किया कहाकि केवल पुलिसिया धौंस देकर उसे काबू में किया गया।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: