State
पारिवारिक कलह से छुब्ध होकर बृद्ध ने खाया विषाक्त पदार्थ,इलाज के दौरान हुई मौत

महराजगंज। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नरायनपुर में एक 60 वर्षीय बृद्ध ने पारिवारिक कलह से छुब्ध होकर आज जहर खा लिया और इलाज के दौरान मौत हो गई। प्राप्त समाचार के अनुसार दीनानाथ पुत्र राजमन उम्र 60 वर्ष ने पारिवारिक कलह से छुब्ध होकर आज सुबह विषाक्त पदार्थ खा लिया,हालात बिगड़ने पर वह घर से भाग कर सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा करमहा के एक पोखरे के पास दिन में 2:00 बजे अचेतावस्था में मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने एम्बुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। जहाँ पर इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। सूचना मिलते ही सिंदुरिया पुलिस चौकी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकी प्रभारी सिंदुरिया दिनेश कुमार का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।