Astrology & Religion

श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में चल रहे नौ दिवसीय महाअनुष्ठान में उमड़ी भीड़

श्री रामजन्म भूमि विजयोत्सव पर सवा लाख शिवलिंगों का रुद्राभिषेक

दुद्धी,सोनभद्र– अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि विजयोत्सव के उपलक्ष्य में हाथीनाला स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित सवा लाख शिवलिंगों के महाअनुष्ठान में आठवें दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। नौ दिवसीय इस महाअनुष्ठान के मुख्य यजमान सदर विधायक भूपेश चौबे के साथ,भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे,पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी,जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश सिंह पटेल समेत कई अन्य गणमान्य भी रुद्राभिषेक में शामिल हुए|

अयोध्या से आये महाअनुष्ठान के संयोजक दिलीप दास त्यागी जी महाराज ने बताया कि पांच सौ साल चले भगवान के जन्म भूमि के विवाद का पटाक्षेप स्वरूप यह अनुष्ठान हिमांचल प्रदेश के भारत चीन बार्डर स्थित आश्रम से पधारे श्री श्री 1008 श्री महामंडलेश्वर सेवादार महाराज जी के संरक्षण में सभी 12 ज्योतिर्लिंग के साथ प्रतिदिन 15 हजार शिवलिंग की विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन चल रहा है।सांध्य बेला में उनका सोन नदी में विसर्जन किया जाता है| सोमवार तक एक लाख बीस हजार शिवलिंगों का रुद्राभिषेक किया जा चुका है|

बुधवार को महाअनुष्ठान के विशेष दिन दुनियाभर से फैले भारतवंशियों को वैश्विक महामारी कोरोना से रक्षा हेतु 51 किलो नीम एवं गिलोय के साथ बारहों ज्योतिर्लिंगों के साथ शेष रह गये शिवलिंगों का रुद्राभिषेक किया जाएगा| इसके लिए सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है| उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि बुधवार को कोरोना महामारी के खिलाफ होने वाले इस महाअनुष्ठान के बाद देश से कोरोना महामारी का खात्मा होगा।इसमें देश के कई नामी गिरामी संत के भी इस विशेष पूजन में शामिल होने के लिए आ रहे हैं| इस मौके पर श्री श्री 108 मंडलेश्वर हरिदास जी महाराज, गोविन्द यादव, सत्यप्रकाश तिवारी,सत्येन्द्र तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: