Site icon CMGTIMES

भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत, चार घायल

आगरा । थाना एत्माद्दौला क्षेत्र स्थित मंडी समिति के सामने आज सुबह भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। हादसा मंडी समिति के सामने हुआ। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि टूंडला की ओर से झारखंड नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी मथुरा जा रही थी। अचानक स्कॉर्पियो डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ जा घुसी। रामबाग की ओर से सामने से ट्रॉला आ रहा था। स्कॉर्पियो ट्रॉला से जा टकराई। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। हादसा स्कॉर्पियो के चालक को झपकी आने की वजह से बताया जा रहा है। सभी मृतक बिहार के रहने वाले बताए गए हैं।

Exit mobile version