Site icon CMGTIMES

शिक्षा माफिया केएल पटेल की दस करोड़ की सम्पत्ति कुर्क

प्रयागराज । प्रयागराज के शिक्षा माफिया कृष्णलाल पटेल की ममफोर्डगंज स्थित दस करोड़ की अचल सम्पत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत शुक्रवार को कुर्क कर ली गई।उल्लेखनीय है कि शिक्षा माफिया केएल पटेल के ऊपर 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती में धांधली का आरोप सहित अन्य कई मामले दर्ज हैं। पटेल वर्तमान में जेल में बंद है।

इस दौरान एसपी सिटी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि ममफोर्डगंज में दो मकान हैं, जो 150 एवं 50 वर्गमीटर में है, जिसकी लागत लगभग दस करोड़ आंकी गयी है। इनके ऊपर शिक्षा संबंधी घोटाले में कुल चार मामले दर्ज हैं। इस अवसर पर शिवकुटी थाना प्रभारी मनीष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मकान नं. 609/479सी एवं 609/479 ममफोर्ड को कुर्क किया गया है। इस अवसर पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। (हि.स.)

Exit mobile version