Site icon CMGTIMES

सत्येन्द्र सिंह राजपूत और निधि झा की फ़िल्म “भूचाल” की शूटिंग समाप्त, एडिटिंग शुरू

मुंबई : भोजपुरी के डायनामिक सिनेस्टार सत्येन्द्र सिंह राजपूत और लूलिया गर्ल निधि झा ने हाल ही में बिहार के गोपालगंज में अपनी नई भोजपुरी फ़िल्म भूचाल की शूटिंग कम्प्लीट कर ली है। इन दिनों फ़िल्म की एडिटिंग मुंबई में सतीश पुजारी के स्टूडियो ऑडियो लैब में विधिवत पूजा करके शुरू कर दी गई है। फ़िल्म की एडिटिंग जाने माने एडीटर  गोविन्द दूबे कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि सत्येन्द्र सिंह राजपूत और निधि झा के अभिनय से सजी भोजपुरी फ़िल्म “भूचाल” एआरजे फिल्म्स के बैनर तले निर्मित की जा रही है। फिल्म भूचाल के प्रोड्यूसर ए आरजे फिल्म्स हैं। फ़िल्म के निर्देशन की बागडोर हिन्दी और भोजपुरी के जाने माने निर्देशक राजू चौहान संभाल रहे हैं। फ़िल्म के को-प्रोड्यूसर अंजलि धर्मेंद्र, प्रदीप कुमार, शब्बीर अहमद सिद्दीकी हैं।

भोजपुरी के डायनामिक ऎक्टर सत्येन्द्र सिंह अब सिनेमाघरों में “भूचाल” लाने को तैयार हैं। इस फ़िल्म में उनकी जोड़ी निधि झा के साथ बनी है। जैसा कि फ़िल्म का टाइटल है भूचाल, इससे लग रहा है कि यह एक एक्शन फ़िल्म होगी जिसमें सत्येन्द्र सिंह अपना जादू दिखाएंगे।

इस फ़िल्म के लेखक रमेश मिश्रा हैं। संगीतकार मधुकर आनंद हैं। डीओपी दयाशंकर सिंह, फाइट मास्टर शहाबुद्दीन शेख, डांस मास्टर पप्पू खन्ना हैं। फ़िल्म के आर्ट डायरेक्टर मुकेश सिन्हा हैं। फ़िल्म की स्टारकास्ट में सत्येन्द्र सिंह राजपूत, निधि झा, हीरा यादव, नीलू यादव, रवि अवस्थी, डॉ नवल किशोर चौधरी, धर्मेंद्र कुमार, आराध्या, आशुतोष कुमार, आरव, जाफर, प्रदीप गुप्ता और राज प्रेमी हैं।

Exit mobile version