
नौकरी के बदले जमीन मामले में ईडी ने लालू से की पूछताछ
पटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव से सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ‘नौकरी के बदले जमीन’ मामले में पूछताछ कर रहा है ।’नौकरी के बदले जमीन’ मामले ईडी के समन के बाद श्री यादव पटना स्थित ईडी कार्यालय गए। उनके साथ उनकी बेटी और राजद की राज्यसभा सदस्य मीसा भारती भी थीं, लेकिन उन्हें ईडी कार्यालय परिसर के अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई।बाद में श्रीमती भारती को ईडी कार्यालय परिसर के अंदर जाने की इजाजत दे दी गई। वह श्री यादव के लिए दवा-पानी सौंपकर ईडी दफ्तर से बाहर निकलीं। जब अधिकारियों ने उन्हें कार्यालय परिसर के अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी तो उन्होंने कड़ी आपत्ति जताई थी।नौकरी के बदले जमीन घोटाले से जुड़े मामले की जांच ईडी कर रही है। आरोप के अनुसार, श्री यादव ने वर्ष 2004 से 2009 तक केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील सरकार के शासनकाल के दौरान रेल मंत्री रहते हुए ग्रुप डी श्रेणी में उम्मीदवारों को दी गई नौकरियों के बदले में अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर भूखंडों का निबंधन कराया था। (वार्ता)
#WATCH पटना (बिहार): राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के बाद ईडी कार्यालय से रवाना हुए। pic.twitter.com/Jr06W1qpIl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2024
#WATCH राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को ED द्वारा पूछताछ पर उनकी बेटी मीसा भारती ने कहा, "आज हमारे पिता(लालू प्रसाद यादव) को बुलाया गया है और कल भाई(तेजस्वी यादव) को बुलाया गया है, हमें दिल्ली भी बुलाया गया है। जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहे हैं, ऐसा लग रहा है हमारे प्रधानमंत्री काफी… pic.twitter.com/tJLZcRiZU5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2024
#WATCH पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को ED द्वारा समन भेजे जाने पर RLJD प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा, "लालू यादव की ओर से आज से नहीं पहले से ये बात की जा चुकी है… लालू यादव पर जो भ्रष्टाचार का आरोप है, ये मामला तब शुरू हुआ जब लालू यादव मुख्यमंत्री थे। जिस समय वे जेल गए… pic.twitter.com/62YeNMWrUL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2024