State

रातोंरात करोड़पति बना लकड़हारा

रिश्तेदारों को तोहफे में दीं बाइक, अब एसडीएम ने बिठाई जांच

पटना। बिहार से सामने आई इस खबर ने जिला प्रशासन से लेकर हर किसी को चौंका कर रख दिया है। दरअसल, यहां के किशनगंज में रहने वाले एक लकड़हारे के हाथ एक खजाना लग गया, जिसे पाकर वह रातोंरात करोड़पति बन गया। जैसे ही उसके करोड़पति बनने की जानकारी गांव वालों को लगी, तरह-तरफ की अफवाहों का बाजार भी गर्म हो गया। अब जिला प्रशासन ने लकड़हारे की जांच के आदेश दिए हैं।

मामला टेउसा पंचायत का है। ग्रामीणों का कहना है कि लकड़हारा लतीफ व उसके बेटे उबेलुदल को 15 दिन पहले कहीं से गुप्त धन मिल गया। इसकी वजह से वह रातोंरात अमीर हो गया। वहीं लोग कह रहे हैं कि लतीफ ने लॉटरी का टिकट खरीदा था, जिसमें उसने एक करोड़ रुपये जीते हैं। चर्चा है कि अमीर बनने के बाद लकड़हारे ने अपने सात रिश्तेदारों को बाइक भी तोहफे में दी। वहीं गांव में कई बीघा जमीन, नया टैक्टर भी खरीदा। इतना ही नहीं घर का निर्माण भी शुरू करा दिया। गांव में हो रही यह चर्चा जिला प्रशासन तक पहुंच चुकी है। एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी का कहना है कि लकड़हारे की जांच करवाई जाएगी कि उसके पास अचानक से इतना धन कैसे आया। हालांकि, जांच की खबर पाते ही लकड़हार व उसका पुत्र अंडरग्राउंड हो गया है।

 

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: