Site icon CMGTIMES

आर्थिक सर्वेक्षण भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती का दस्तावेज: मोदी

भारत एक-दूसरे की चिंताओं के सम्मान पर आधारित द्विपक्षीय संबंधों का पक्षधर: मोदी

फाईल फोटो

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के तीसरे कार्यकाल में आम बजट से पहले सोमवार को पेश किये गये आर्थिक सर्वेक्षण को भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती का दस्तावेज बताया है।

श्री मोदी ने आर्थिक सर्वेक्षण पर प्रतिक्रिया करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट में कहा , “ आर्थिक सर्वेक्षण हमारी अर्थव्यवस्था की मजबूती का उल्लेख करता है। यह सरकार द्वारा किये गये विभिन्न सुधारों के परिणामों को भी सामने रखता है। इसमें विकसित भारत की दिशा में बढ रहे भारत के लिए भविष्य में वृद्धि तथा प्रगति वाले क्षेत्रों की पहचान की गयी है।

उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया , जिसमें भारतीय अर्थव्यवस्था की नींव को मजबूत और वैश्विक उठापटक को झेलने में सक्षम बताते हुये चालू वित्त वर्ष में वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में वृद्धि दर 6.5 से सात प्रतिशत तक रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है। (वार्ता)

जितनी लड़ाई लड़नी थी, लड़ ली, अब सिर्फ देश के लिए काम करें : नरेंद्र मोदी

अर्थव्यवस्था की गुलाबी तस्वीर: जीडीपी वृद्धि दर 6.5-7.0 प्रतिशत रहने का अनुमान: सर्वेक्षण

उच्च वृद्धि दर हासिल करने के लिए अगले सुधारों की दिशा पर विचार करने का समय आ गया: उद्योग जगत

सीतारमण मंगलबार को सातवीं बार आम बजट पेश कर बनायेगी रिकार्ड

Exit mobile version