Business

शेयर बाजार में भूचाल; सेंसेक्स और निफ्टी दो प्रतिशत तक लुढ़के

वैश्विक बाजार के मिलेजुले संकेत के बीच पिछले सप्ताह पेट्रोलियम समेत विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज और सऊदी अरामको के बीच निवेश करार के अंतिम रूप नहीं ले पाने से हतोत्साहित निवेशकों की चौतरफा बिकवाली से आज रिलायंस के साथ ही बैंकिंग, ऑटो सहित अधिकांश प्रमुख समूहों के ढेर होने से शेयर बाजार में भूचाल आ गया।

ऊर्जा, तेल एवं गैस, बैंकिंग, ऑटो एवं रियल्टी समेत 17 समूहों में हुई जबरदस्त बिकवाली के दबाव में बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1170.12 अंक की बड़ी गिरावट लेकर 59 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 58,465.89 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 348.25 अंक लुढ़ककर 17,416.55 अंक पर आ गया।रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने 19 नवंबर को जारी बयान में घोषणा की थी कि सऊदी अरामको द्वारा अपने ओ2सी (तेल से लेकर रसायन तक) व्यवसाय में प्रस्तावित हिस्सेदारी का अधिग्रहण अब रद्द कर दिया गया है।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button