Site icon CMGTIMES

योगी सरकार की पहल से प्रदेश के 1.33 लाख परिषदीय विद्यालयों में गूंज रहा काव्यपाठ

बांग्लादेश में आज वही हो रहा है, जो 1947 में हुआ था : योगी आदित्यनाथ

फाईल फोटो

लखनऊ । योगी सरकार की अनूठी पहल के तहत प्रदेश के 1.33 लाख से अधिक परिषदीय विद्यालयों में 1.40 करोड़ से अधिक बच्चों के बीच देशभक्ति की कविताओं की गूंज सुनाई दे रही है। छात्रों में रचनात्मकता और राष्ट्रभक्ति की भावना को विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित इस कविता पाठ प्रतियोगिता में अव्वल छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा। विद्यालय स्तर से लेकर राज्य स्तर तक हो रही प्रस्तुतियों में श्रेष्ठता के आधार पर चयनित 10-10 छात्रों को जिला स्तर और राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत छात्रों में रचनात्मकता, तर्क क्षमता और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से योगी सरकार ने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया है। चयन प्रक्रिया के माध्यम से विद्यालय स्तर से लेकर राज्य स्तर तक सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।

पारदर्शी व निष्पक्ष है चयन प्रक्रिया

योगी सरकार ने प्रतियोगिता की चयन प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं। विद्यालय स्तर पर आयोजित हो रहे देशभक्ति गीतों और काव्यपाठों में भाग लेने वाले छात्रों की प्रस्तुतियों की वीडियो रिकॉर्डिंग कराने के निर्देश संबंधित प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को दिए गए हैं। प्रत्येक विद्यालय से चयनित सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी की वीडियो रिकॉर्डिंग खंड शिक्षा अधिकारी को भेजी जाएगी। इसके बाद इन रिकॉर्डिंग्स की समीक्षा कर ब्लॉक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी का चयन किया जाएगा। चयनित रिकॉर्डिंग जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) को भेजी जाएगी।

डायट प्राचार्य के निर्देशन में तीन सदस्यीय समिति करेगी मूल्यांकन

योगी सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार, डायट प्राचार्य के निर्देशन में बनी तीन सदस्यीय समिति इन वीडियो रिकॉर्डिंग्स का मूल्यांकन करेगी। प्रत्येक जिले से तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन कर उनकी जानकारी राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को भेजी जाएगी। इसके बाद राज्य स्तर पर विशेषज्ञों द्वारा इन वीडियो का मूल्यांकन कर 10 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा, जिन्हें राज्य स्तरीय समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।

यह है चयन का मापदंड

कविता पाठ के चयन के लिए योगी सरकार ने विषय की प्रासंगिकता, प्रस्तुति, भाषा की शुद्धता, मौलिकता और वीडियो की गुणवत्ता जैसे मापदंड तय किए हैं। कविता पाठ की वीडियो रिकॉर्डिंग अधिकतम 2-3 मिनट की होगी और उसकी आवाज की स्पष्टता भी अनिवार्य है। यह प्रतियोगिता छात्रों की प्रतिभा को निखारने और उनमें राष्ट्रीय भावना जागृत करने की दिशा में एक प्रभावी कदम है।

पुरस्कार वितरण के लिए 3,52,500 की धनराशि आवंटित कर चुकी है योगी सरकार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने इस प्रतियोगिता के आयोजन और पुरस्कार वितरण के लिए ₹3,52,500 की धनराशि स्वीकृत की है। राज्य स्तर पर चयनित प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः ₹5000, ₹4000 और ₹3000 की धनराशि और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। जिला स्तर पर तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को क्रमशः ₹2100, ₹1500 और ₹1100 की धनराशि और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा।

नगद पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर बच्चों का बढ़ाएंगे हौसला: संदीप सिंह

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से यह पहल शुरू की गई है। यह बच्चों को अपनी छुपी हुई प्रतिभा को उजागर करने का अवसर प्रदान करेगी। साथ ही यह उन्हें राष्ट्रभक्ति और रचनात्मक सोच के प्रति प्रेरित करेगी। उन्होंने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत योगी सरकार बच्चों के बीच रचनात्मकता और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है। यह पुरस्कार और प्रमाण पत्र बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए प्रदान किए जाएंगे।

हर्षवर्धन और विक्रमादित्य जैसे प्रचंड पुरुषार्थी प्रशासक हैं योगी आदित्यनाथ : स्वामी अवधेशानंद गिरी

महाकुम्भ में जल और पर्यावरण संरक्षण के लिए एक थाली, एक थैला अभियान चला रहीं शिप्रा

जनता की समस्याओं पर तत्काल लें एक्शन : मुख्यमंत्री

Exit mobile version