UP Live

दुद्धी सीएचसी को मिली डिजिटल एक्सरे व सीबीसी जांच मशीन की सौगात

अल्ट्रासाउंड मय चिकित्सक की मांग को लेकर अधीक्षक ने लिखा शासन को पत्र

दुद्धी, सोनभद्र : स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को डिजिटल एक्सरे सहित सीबीसी मशीन व अन्य अत्याधुनिक जांचों के मशीन की सौगात मिलने से क्षेत्रीयजनों में हर्ष व्याप्त है। 10 दिनों की ट्रायल के उपरांत सोमवार को केंद्र अधीक्षक डॉक्टर गिरधारी लाल (सर्जन) द्वारा इस निःशुल्क अत्याधुनिक लैब की औपचारिक शुभारंभ कर दिया गया। अधीक्षक डॉ श्री लाल ने बताया कि सीएचसी में अब कुल 5 निःशुल्क लैब संचालित हो रहे हैं।

इसमें पूर्व से संचालित कमरा न. 6 के पैथालाजी कक्ष में सीताराम (प्रयोगशाला प्राविधिक) व सौरभ पाण्डेय (प्रयोगशाला सहायक) द्वारा मलेरिया-टायफाइड व कॅरोना आदि जांच, कमरा न. 7 के डॉट्स टीवी लैब में विष्णुदयाल (एसटीएलएस) व जयशंकर पाण्डेय (एसटीएस) द्वारा टीवी की जांच, कमरा न. 8 के एकीकृत परामर्श एवं परीक्षण लैब में लक्ष्मण सिंह (एलटी) व आशीष शुक्ला (परामर्श) द्वारा एड्स जांच, ब्लड बैंक में लैब टेक्नीशियन अखिलेश कुमार सिंह सहित कमरा न.13 में संचालित गैर संचारी रोग अत्याधुनिक लैब की कमान संजय कुमार मौर्य (एलटी) व स्टाफ नर्स सुषमा को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देकर उनसे सीबीसी, केएफटी (किडनी फंक्शन टेस्ट), एलएफटी (लिवर फंक्शन टेस्ट) आदि निःशुल्क जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अधीक्षक डॉ लाल ने यह भी बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर दुद्धी क्षेत्र के मरीजों की स्थिति को देखते हुए एक अल्ट्रासाउंड मशीन मय टेक्नीशियन व चिकित्सक के लिए भी मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से शासन से मांग की गई है। सरकारी अस्पताल में अत्याधुनिक जांच मशीनों के लगने और निःशुल्क महंगे जांच की सुविधा उपलब्ध होने से मरीजों ने काफी राहत महसूस की है। क्षेत्र के बुद्धिजीवी वर्ग ने अधीक्षक के प्रयासों की सराहना की है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: