Site icon CMGTIMES

आठ महीने से गैरहाजिर डीएसपी ने फांसी लगाई

भोपाल । मध्य प्रदेश के धार जिले में राज्य पुलिस सेवा के एक अफसर ने खुदकुशी कर ली है। अफसर पुलिस मुख्यालय की स्पेशल ब्रांच में तैनात थे। वे नौकरी से पिछले आठ महीनों से गैरहाजिर भी चल रहे थे। हालांकि इसकी वजह अभी साफ नहीं हो सकी है। वहीं घर वालों को भी हैरानी है कि आखिर उन्होंने आत्महत्या क्यों की है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।

सुसाडड नोट नहीं मिला
धार जिले के एएसपी देवेन्द्र सिंह पाटीदार ने बताया कि घटना डही थाना क्षेत्र के ग्राम रेबड़ा खाड़ापुरा इलाके की है। यहां भीम सिंह अहरवाल पिता देवी सिंह उम्र 60 साल रहते थे। घटना सोमवार शाम लगभग चार बजे परिवार ने देखी थी। उन्होंने पंखे से लटककर फांसी लगाई थी। उनके दो बेटे हैं। एक बेटे की पत्नी सिवनी बालाघाट में नौकरी करती है। वह स्वयं पुलिस मुख्यालय में स्पेशल ब्रांच में तैनात थे। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि वे जुलाई, 2020 से अचानक नौकरी से गैरहाजिर हो गए थे। उस वक्त कोरोना की स्ट्रेन थी और लॉक डाउन के चलते पुलिस मुख्यालय में कंट्रोल रुम बना था।

Exit mobile version