Crime

डीएम-मंडलायुक्त बनकर मांग रहे पैसे,जांच में जुटी पुलिस

लोकेशन जम्मू कश्मीर के पाकिस्तार बार्डर की बताई गयी

वाराणसी। साइबर जालसाजों ने प्राइवेट मोबाइल नंबर से जिलाधिकारी और मंडलायुक्त का नाम और उनकी फोटो लगाकर लोगों से पैसे की मांग कर रहे हैं।रविवार को यह जानकारी खुद जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने दी। हालांकि इस तरह का मामला कोई नया नहीं है, इसके पहले भी बीएचयू के कुलपति और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो योगेंद्र सिंह के नाम और उनकी फोटो लगाकर सोशल साइट्स के मैसेंजर पर लोगों गिफ्ट और पैसे की डिमांड की जा चुकी हैं।

हालांकि इस बार मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल और जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के नाम और फोटो का सहारा लेकर साइबर जालसाज लोगों से गिफ्ट और पैसे की डिमांड कर रहे हैं। मामला प्रकाश में आने के बाद साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा दी गयी है। दीपक अग्रवाल के नाम से एक प्राइवेट मोबाइल नंबर 9797370756 पर उनकी फोटो लगा कर फर्जी प्रोफाइल बनाया है जबकि जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के नाम से एक दूसरे प्राइवेट मोबाइल नंबर 7286907727 पर उनकी फोटो लगा कर फर्जी प्रोफाइल बनाया है और उनके सरकारी फोन की कांटेक्ट लिस्ट के अधिकारियों और व्यक्तियों के मोबाइल पर व्हाट्सएप्प मैसेज करके गिफ्ट और धनराशि मांगने के मैसेज भेजे जा रहे हैं। जिला प्रशासन की तरफ इस बात को लेकर आगाह किया गया है कि ये दोनों मोबाइल नंबर फर्जी हैं। इनकी लोकेशन जम्मू कश्मीर के पाकिस्तान बॉर्डर पर बताई जा रही है। सब से अनुरोध है कि इस नंबर से आई किसी डिमांड को ना मानें। इसकी शिकायत साइबर सेल को कर दी गई है। यह कोई देश विरोधी व्यक्ति हो सकता है, इसको ट्रेस करने में मदद करें।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: