Site icon CMGTIMES

नशा का कारोबारी नौशाद स्मैक और नकदी के साथ गिरफ्तार

देहरादून । ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसटीएफ ने पटेलनगर पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई में क्षेत्र से एक व्यक्ति को स्मैक और नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया।

एसटीएफ और पुलिस टीम ने हार्डवेयर वाली गली स्थित उत्तम नगर कालोनी में नौशाद के घर पर छापा मारकर उसके कब्जे से 210 ग्राम स्मैक बरामद की। नौशाद के पास से 1,50,000 रुपये की नकदी भी मिली है। आरोपित नौशाद का मुस्कान चौक, पटेलनगर के पास अपना एक प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्यालय भी है जिसकी आड़ में नशे का कारोबार संचालित हो रहा था।

आरोपित नौशाद मार्च 2020 में थाना पटेलनगर में दर्ज एनडीपीएस के एक अभियोग में 06 माह जेल में रहकर जमानत पर रिहा हुआ है। इसके बाद फिर वह नशे के कारोबार में संलिप्त हो गया। आरोपित वर्ष 2008 में थाना कोतवाली नगर देहरादून से भी एक व्यक्ति का अपहरण कर उससे लूट कर हत्या करने के मामले में पहले भी जेल जा चुका है।

अब एसटीएफ आरोपित और इसके परिवार की पूरी कुण्डली खंगाली रही है। आरोपित की अवैध सम्पत्तियों की भी जानकारी की जा रही है। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि वह स्मैक मेरठ, सहारनपुर-उत्तर प्रदेश के जनपदों से बहुत कम दामों में खरीद कर लाता है और देहरादून के शैक्षिक संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों और आसपास के क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों व नशे के आदी को मोटे दामों पर बेचता है।(हि.स.)

 

Exit mobile version