हमीरपुर । पिछले 12 घंटे के अंदर हाईवे सहित बांदा मार्ग मे हुई तीन अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में एक चालक की मौत हो गई और आधा दर्जन घायल हो गये।
नेशनल हाईवे में नवीन गल्ला मंडी सुमेरपुर के आगे एक तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मारकर हाईवे किनारे जा घुसा। इस घटना में ट्रेलर चालक लक्ष्मण पाल 40 वर्ष निवासी महाराजपुर कानपुर की केविन में ही फंसकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि इसका हेल्पर घायल हो गया। साथ ही ट्रैक्टर चालक भी घायल हुआ। पुलिस के पहुंचने के पूर्व ट्रेलर का हेल्पर और ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर केबिन में फंसे चालक को मशीनों की मदद से बाहर निकलवाया। तब तक उसने दम तोड़ दिया। शव को कब्जे में लेकर मर्चरी में रखा गया है।
दूसरी घटना सुबह हाईवे में सौंखर मोड़ पर हुई। सौंखर से मरीज लेकर कस्बे की तरफ आ रहे ई रिक्शा में हाइड्रा मशीन ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे ई रिक्शा हाईवे किनारे पलट गया और ई रिक्शा में सवार मन्तो कुशवाहा, विनोद कुमार व मालती प्रजापति घायल हो गए। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल भेजा गया।तीसरी घटना बांदा मार्ग में पंधरी पारा के मध्य दो बाइकें आपस में टकरा जाने के कारण हुई। इस घटना में एक बाइक चालक सुनील सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि दूसरा बाइक सवार घायल होने के बाद मौके से बाइक सहित फरार हो गया।(हि.स.)