Site icon CMGTIMES

सड़क हादसा में ड्राइवर जिंदा जला

news

प्रतिकात्मक फोटो

रायपुर । आरंग क्षेत्र के पारागांव के पास नेशनल हाइवे में भीषण हादसा हो गया. तड़के सुबह करीब 4 बजे ट्रेलर ने ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी।जिसके बाद दोनों वाहनों में देखते ही देखते आग भीषण आग लग गई। हादसे में ट्रेलर चालक की जलकर मौत हो गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है।फिलहाल मृतक चालक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटना आरंग के पास पारागांव की है।

जानकारी के मुताबिक, हादसे के दौरान जिप्शम से भरे ट्रक का टायर फटने के कारण ड्राइवर और खलासी वाहन से नीचे उतरे हुए थे, तभी पीछे से आ रहे ट्रेलर ने ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों में तुरंत आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही आरंग पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हादसे के बाद नेशनल हाईवे 53 पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक ट्रेलर चालक की पहचान करने के प्रयास जारी है।(वीएनएस)

शादी के दौरान घोड़े पर सवार दूल्हे की मौत

पूर्व विधायक को ऑटो ड्राइवर ने मारा थप्पड़, कुछ देर बाद हो गई मौत

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सीढ़ी पर एक यात्री के फिसलने से हुई दुर्घटना: रेलवे

Exit mobile version