नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन की मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन का कहना है कि जिला स्तर पर निगरानी बढ़ाने से भारत नई लहर को रोक सकता है। उन्होंने सलाह दी है कि सरकार को निगरानी सिस्टम पर काम करना होगा, ताकि तीसरी लहर की आशंका को दूर किया जा सके।
इसमें वायरस को समझने के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग भी अहम भूमिका निभा सकता है। डॉक्टर स्वामीनाथन का कहना है कि जिला स्तर पर जांच और संक्रमण के आधार पर रणनीति बनाई जानी चाहिए। जिन लोगों में बुखार, खांसी, सर्दी जैसे लक्षण उन्हें तत्काल चिकित्सा देनी होगी। साथ ही सीरो सर्वे को लेकर भी सरकार को काम करना चाहिए।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक 37 करोड़ से ज्यादा सैंपल की जांच हुई है। लेकिन इनमें से अब तक 30000 सैंपल को संक्षिप्त सीक्वेंसिंग हो पाई है। जिनमें अब तक छोटे बड़े मिलाकर करीब 80 से ज्यादा स्ट्रेन सामने आ चुके हैं।