लखनऊ । राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ.मसूद अहमद ने शनिवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष को दो पन्ने का पत्र लिखकर इस्तीफा भेजा। दो पन्नों के पत्र में डाॅ.मसूद ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी से एक के बाद एक छह प्रश्न दागे और उनका उत्तर मांगा। इस्तीफा देते हुए डाॅ.मसूद ने छह प्रश्न उठाये और कहा कि टिकट धन लेकर क्यों बेचे गये, गठबंधन की सीटों का ऐलान समय रहते क्यों नहीं किया गया, दोनों ही नेताओं (जयंत और अखिलेश यादव) ने दलित और मुस्लिम मुद्दों पर चुप्पी क्यों साधी?
उन्होंने आगे कहा कि रालोद, अपना दल, आजाद समाज पार्टी, महान दल को क्यों अपमानित किया गया। दोनों नेताओं ने मनमाने ढ़ंग से टिकट क्यों बांटें। रालोद के निशान पर दस सपा नेता लड़े, सपा निशान पर रालोद का कोई नहीं लड़ा।अखिलेश यादव पर डाॅ.मसूद ने टिप्पणी करते हुए कहा कि अखिलेश को मेरा सुझाव है कि अहंकार छोड़कर पार्टी नेताओं और गठबंधन को सम्मान दें।(हि.स.)