Site icon CMGTIMES

डॉ. कन्हैया सिंह का निधन साहित्य जगत के लिए अपूरणीय क्षति : योगी आदित्यनाथ

कश्मीर दुर्घटना में जेसीओ समेत तीन शहीद

लखनऊ । उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष और अखिल भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. कन्हैया सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने डॉ सिंह के निधन को परिवार और साहित्य जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया है। उनके बेटे चित्रसेन सिंह को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि पिता का निधन किसी भी पुत्र के लिए अत्यन्त दुखदायी है। सीएम योगी ने अपने एक्स अकाउंट पर भी डॉ कन्हैया सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि ”वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. कन्हैया सिंह जी का असामयिक निधन साहित्य जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति दें।

Exit mobile version