Breaking News

जुलूस में युवाओं ने किया हैरतअंगेज युद्ध कलाओं का प्रदर्शन,दर्जनों बजरंगी अखाड़ों ने लिया हिस्सा 

  • देवेश मोहन

दुद्धी,सोनभद्र : तहसील मुख्यालय एवं आसपास के गांवों में संचालित जय बजरंग अखाड़ा समिति के अखाड़ों के बजरंगीयों ने बुधवार की रात संकट मोचन मंदिर के सामने अपने शौर्यता का जमकर प्रदर्शन किया| विभिन्न आखाड़ो से आये जेबीएस के लोगों ने एकम के जुलूस के दौरान झंडा मिलान के लिए जुटे हुए थे | मुख्य चौक पर आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नगर के अलावा आसपास के गांवों के भी दर्जनों अखाड़ों के लोगों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया| तहसील मुख्यालय पर इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए पीएसी के साथ भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स को चप्पे चप्पे पर लगाया गया था |

जय बजरंग अखाड़ा समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रहरि की अगुवाई में परपंरागत निकलने वाली एकम की जुलूस रात्री करीब आठ बजे निकलनी शुरू हुई| जेबीएस के लोग बजरंगी झंडे के साथ मुख्य सड़क पर निकल पड़े| इसके साथ ही प्रशासनिक व्यवस्था के तहत सीओं दद्दन प्रसाद कोतवाल सुरेश चन्द्र राय हाइवे को डाइवर्ट कर मुख्य मार्ग की रफ्तनी पर भारी वाहनों को रोक दिया | हर गली हर सड़क से बजरंगीयों का हुजूम हरि बोल के नारे के साथ मुख्य सड़क पर निकलना शुरू किए|

हाथ में लाठी,डंडा,तलवार,भाला आदि युद्ध अस्त्र शस्त्र के साथ सड़क पर ढोल,नगाड़ा व तरसे की धुन पर लोग शौर्य का प्रदर्शन करते हुए मुख्य चौक पर पहुंचे|वहां रामनगर,वार्ड संख्या दो,मल्देवा समेत विभिन्न अखाड़ों के लोगों ने शौर्यता के साथ झंडों का मिलान कराया| इसके पश्चात अलग अलग अखाड़ा से आये बजरंगियों ने केन्द्रीय अखाड़ा के गुरुओं की देख रेख में मुख्य अखाड़े पर शौर्यता प्रदर्शित करने का सिलसिला शुरू किया|

घंटों चले प्रदर्शन के बाद सभी अखाड़ों के लोगों ने रामनवमी पर फिर मुलाक़ात होने का भरोसा देते हुए रात्री करीब ग्यारह बजे अपने अपने अखाड़ों पर पहुंचे| इस मौके पर चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि,प्रदीप कुमार कसेरा,धीरेन्द्र कुमार,सुरेन्द्र गुप्ता,सुरेंद्र अग्रहरि,वरुण जौहरी,मोनू सिंह,पंकज कुमार उर्फ़ बुल्लू आदि लोग उपस्थित रहे|

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: