Site icon CMGTIMES

बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 19 की मौत, दर्जनों झुलसे

पटना । बिहार के अलग-अलग जिलो में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से 19 लोगों की मौत हो गई। अभी तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार भोजपुर में 6, सारण में 5, सासाराम (रोहतास) में 4, भभुआ में दो और औरंगाबाद और बक्सर में एक-एक में एक की मौत हुई है। इसके अलावा दर्जनों लोग आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गए हैं। सासाराम-रोहतास में ठनका गिरने से चार लोगों की मौत हूई है। करगहर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में तीन लोगों की जबकी चेनारी थाना के खुर्माबाद गांव में एक किसान की मौत हूई है।

Exit mobile version