UP Live

नहीं मिला दहेज तो बोला तलाक , पति समेत तीन पर एफआईआर

मिर्जापुर । कटरा कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को एक तीन तलाक का मामला प्रकाश में आया है। दहेज के लिए पति ने पत्नी को लिखित रुप से तीन तलाक दे दिया। पीड़िता की तहरीर कटरा कोतवाली पुलिस ने पति समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पड़ताल में जुट गयी है। वर्तमान समय में पीड़िता अपने मायके में रह रही है। कटरा कोतवाली क्षेत्र के हयातनगर मोहल्ला निवासिनी शाहनाज बानो का निकाह 2019 में चुनार कोतवाली क्षेत्र के सिरसी गांव निवासी अकबर अली के साथ हुआ था।

पीड़िता का आरोप हैकि निकाह के बाद से ससुराल वाले दहेज की मांग कर रहे थे। दहेज में दो लाख रुपये नगद व एक सोने की चेन की मांग कर रहे थे। दहेज न मिलने पर उसे हमेशा मारते पीटते व मानसिक रुप से प्रताड़ित करते थे। ससुराल वालों की प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर वह अपने मायके में रहने लगी। दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने लिखित रुप से तीन तलाक दे दिया। तीन तलाक का पत्र पत्नी को मिलते ही वह कटरा कोतवाली पहुंच गई। पीड़िता ने पति समेत देवर सरताज अली व देवरानी नसीमा के खिलाफ मारने पीटने, मानसिक रूप से प्रताड़ित व तीन बार तलाक देने की तहरीर दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने डीपी एक्ट व मुस्लिम महिला अध्याधेश के विभन्नि धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुट गई है। कटरा कोतवाल रमेश यादव ने बताया कि दहेज के लिए प्रताड़ित व तीन तलाक देने के संबंध में मिली तहरीर के आधार मामला दर्ज कर पड़ताल की जा रही है। पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: