कन्नौज में डबल डेकर बस ट्रक से टकराई,आठ मरे,40 घायल
कन्नौज दुर्घटना में मारे लोगों के प्रति मोदी ने जताया शोक, परिजनों की घोषित सहायता राशि
कन्नौज : उत्तर प्रदेश में कन्नौज जिले के सकरावा क्षेत्र में शुक्रवार को डबल डेकर बस की खड़े ट्रक से भिड़ंत के बाद पलटने से उसमे सवार आठ यात्रियों की मृत्यु हो गयी जबकि 40 अन्य घायल हो गये।पुलिस सूत्रों ने बताया कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर किलोमीटर संख्या-141 के पास हुये इस हादसे में कई सवारियां बस के नीचे दब गईं जिन्हे सुरक्षा बलों ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से निकाला। मौके पर बचाव कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया गया।
टक्कर इतनी तेज थी कि धमाके के साथ ट्रक और बस पलट गए।उन्होने बताया कि बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी। जब ये हादसा हुआ तब, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का काफिला एक्सप्रेस-वे से गुजर रहा था। हादसा देखकर वो मौके पर रुक गए और पुलिसकर्मियों को जल्द घायलों को अस्पताल पहुंचाने को कहा।पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि रास्ते में एक वाटर टैंकर खड़ा था जो प्लांट में पानी डाल रहा था। बस ने आकर टैंकर को हिट किया। हादसे में घायल लोगों को मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भेजा गया है। आठ की मौत हुई है जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।
कन्नौज दुर्घटना में मारे लोगों के प्रति मोदी ने जताया शोक, परिजनों की घोषित सहायता राशि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में सड़क दुर्घटना में लोगों के हताहत होने पर गहरा दुख व्यक्त करते हुये मृतकों के निकट परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि और सहायता दिये जाने की घोषणा की है।श्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “ कन्नौज में बस दुर्घटना में लोगों की मृत्यु से दुख हुआ है। इस घटना में जान गंवाने वाले परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है और मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना करता हूं, स्थानीय प्रशासन प्रभावितों की मदद करने में लगा हुआ है।
”श्री मोदी ने इसी पोस्ट में दुर्घटना में मृत लोगों के निकटतम परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये और प्रत्येक घायल को 50-50 हजार रुपये देेने की घोषणा की ।गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कन्नौज जिले के सकरावा क्षेत्र में शुक्रवार को डबल डेकर बस की खड़े ट्रक से भिड़ंत के बाद पलटने से उसमे सवार आठ यात्रियों की मृत्यु हो गयी जबकि 40 अन्य घायल हुये हैं।(वार्ता)
गुरु तेग बहादुर ने विदेशी आक्रांताओं से कश्मीर और सनातन की रक्षा की: योगी आदित्यनाथ