Site icon CMGTIMES

दुर्घटना में मृत युवक का शव कुत्तों ने नोंचा, हंगामा

मेरठ । मुजफ्फरनगर में सड़क दुर्घटना में मृत एक युवक के शव को जानसठ सीएचसी पर कुत्तों ने नोंच डाला। शुक्रवार को इसका पता चलने पर मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया।

मीरापुर थाना क्षेत्र की बीआईटी पुलिस चौकी के निकट पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार की देर शाम अनियंत्रित कार की डीसीएम से टकरा गई थी। इस दुर्घटना में कार सवार द्वारिका दिल्ली निवासी आशीष, विकास, लोकेश, राहुल और तरुण घायल हो गए। वे कार से बिजनौर की ओर जा रहे थे। सभी घायलों को जानसठ सीएचसी पर भर्ती कराया गया। वहां पर घायल लोकेश पुत्र कन्हैयालाल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को सीएचसी के एक कक्ष में रख दिया।

सूचना पर शुक्रवार सुबह मृतक के परिजन सीएचसी पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कुत्ते लोकेश के शव को नोंच रहे हैं। इस पर मृतक के परिजन भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया।उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल परिसर में शवगृह होने के बाद भी शव को बिना कुंडी वाले कमरे में रखा गया। इसकी वजह से ही शव को कुत्तों ने नोंच खाया। सूचना पर जानसठ पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा कर शांत किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजनों ने कहा कि इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की जाएगी।(हि.स.)

Exit mobile version