Crime

45 लाख रुपये की ठगी मामले में एफआईआर दर्ज

बेतिया । फर्जीवाड़ा से जमीन रजिस्ट्री कर करीब 45 लाख रुपये धोखाधड़ी करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।हरीवाटिका पोखरा निवासी अभय कुमार राय ने नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। एफआईआर में अभय राय ने आरोप लगाया है कि क्रिश्चियन क्वार्टर के आइवन विलियम नटाल व उनके पुत्र जोय आइवन नटाल से पुरानी जान पहचान है।दोनों ने उन्हें अपने घर बुलाया और क्रिश्चियन क्वार्टर स्थित अपने एक रिश्तेदार के एक भूखंड को रजिस्ट्री कराने की बात कही । बाद में एक कट्ठा तीन धूर पांच धुरकी जमीन रजिस्ट्री की बात पक्की हो जाने पर उन्होंने दस लाख रुपये नकद व कुछ राशि चेक व पे फोन के माध्यम से दे दिया।

15 जनवरी 2022 को उनके संबंधी रफायल लीनो पाल तथा पैट्रिक लीनो पाल ने जमीन रजिस्ट्री कर दी। लेकिन जब वे भूखंड पर नापी कराने गए तो पता चला वह जमीन किसी और की है। जमीन की दाखिल खारिज नहीं हो सकी। पूछताछ करने पर वे लोग भटकाने लगे। काफी दौड़ धूप करने पर 10 लाख रुपये का चेक दिया जो बाउंस कर गया। बाद में आरोपियों ने पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी दी।नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: