वाराणसी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर विकासकार्य का स्थलीय निरीक्षण किया।
कौशल राज शर्मा द्वारा मंदिर के कार्यों की समीक्षा बैठक भी की, बैठक में ललिता घाट के समीप स्थित जर्जर गेस्ट हाउस पर वार्ता करते हुए मंदिर परिधि में स्थित जर्जर भवनों का विवरण प्राप्त किया गया।
गेट नं 4 के निकट स्थित होटल का निरीक्षण किया गया, जिसका क्रय मंदिर प्रांगण के पुनर्विकास कार्य के आरंभ में ही मंदिर प्रशासन द्वारा किया गया था। निर्देशित किया गया की उक्त होटल का पुनर्विकास कार्य एवं धर्मशाला आदि बनाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही किया जाए। मंदिर मार्ग का यातायात सुगम करने के दृष्टिगत पार्किंग, ले-बाई एवं ई-रिक्शा/आॅटो रिक्शा के लिए क्यूइंग एरिया आदि बनाए जाने हेतु संभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया गया।